मजार तोड़ने के नाम पर बेशकीमती जमीन हथियानों वालों के खिलाफ हो कार्यवाईः यूकेडी

देहरादून। महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत के नेतृत्व में यूकेडी ने जिला अधिकारी देहरादून को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूकेडी ने बताया कि वर्तमान में अवैध मजारों को तोड़ा जा रहा है लेकिन मजार तोड़कर रातों-रात बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने का अभियान साथ-साथ चलने लगा है।
केंद्रीय महामंत्री किरन रावत कश्यप एडवोकेट ने कहा कि इसका एक जीता जागता उदाहरण कैनाल रोड पर बनी सैकड़ो वर्ष पुरानी मजार है जिसे तोड़ दिया गया है और यहां तक कि आरक्षित प्रजाति पीपल के पेड़ को भी काट दिया गया है। वहां मजार और पीपल की जड़ को रातों-रात मिट्टी से दबा दिया गया है ऐसा प्रतीत होता है कि यह लोग सरकार से जुड़े हैं जिनको शासन प्रशासन समाज का कोई डर नहीं है। ये लोग अब मजार के ऊपर अपनी दुकान बनाकर बैठ गए हैं। यह कैसा मजार तोड़ो अभियान है कि मजार की जमीनों को कब्जा कर करोड़ों की जमीन हथिया रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तो एक मामला है जो संज्ञान में आया है न जाने कितने अनेकों मामले हैं जिसमें मंदिर और मजारों को तोड़कर लोग कब्जा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए ऐसे कृत्य करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय। यदि इनके खिलाफ एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं की जाती तो ऐसा माना जाएगा की इन लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। मजबूरन उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश के सभी समाज को साथ लेकर जबरदस्त उग्र आंदोलन करेगा।
इस दौरान वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ,केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय महामंत्री देवचंद उत्तराखंडी, आर के शंखधर, हाजी सैयद अहमद , पान सिंह रावत, आशुतोष नेगी, अशोक नेगी, कौशल सिंह, महिपाल सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बिष्ट, संजय सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






