वेतन जारी ना होने पर शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया दर्ज 

May 19, 2025 - 19:47
 0  7
वेतन जारी ना होने पर शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया दर्ज 

देहरादून। प्रदेश के अशासकीय कॉलेजों की वेतन ग्रांट सरकार द्वारा जारी करने के बाद भी निदेशालय स्तर पर अभी भी वेतन जारी नहीं किया गया है, इस संदर्भ में गढ़वाल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने समस्त कॉलेज के लिए आज काली पट्टी बांधकर विरोध का आवाहन किया था, 
जिस पर सभी कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन जारी हो गए हैं, कॉलेज के शिक्षकों की मांग है सरकार तत्काल  निदेशालय को निर्देशित करें जिससे वे वेतन जारी करें  अन्यथा की दशा में  ग्रुटा महासचिव डॉक्टर डीके त्यागी ने कहा कि आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा,  आज के विरोध प्रदर्शन में एसजीआरआर,डीबीएस, एम के पी, डी ए वी सहित अन्य कॉलेज सम्मिलित रहे ।

 सचिव ने कहा कि छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं अत  इसको ध्यान में रखते हुए शिक्षक भी अपना पूरा ध्यान परीक्षाओं पर रखना चाहते हैं, पर वेतन न जारी होने की दशा में मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं सरकार से अपेक्षा है कि तत्काल इस विषय पर  निर्देशित कर  वेतन जारी कराएँ ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow