भारी पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में अवैध मदरसे को प्रशासन ने किया ध्वस्त

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसे पर धामी सरकार का बुलडोजर की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम मे शनिवार को जिला प्रशासन ने किच्छा विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुरैया मे बने अल्जनीयातुल हुसैनिया नामक मदरसे को सुबह तड़के कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया। कार्यवाही के दौरान रुद्रपुर व किच्छा के उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, 04 सीओ, आधा दर्जन थानो के इंस्पेक्टर व एसआई समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। साथ ही कार्यवाही के दौरान 500 मीटर के दायरे मे पूरी तरह से जीरो जोन घोषित कर दिया गया था।
यह अवैध मदरसा अल्जनीयातुल हुसैनिया के नाम से कुरैया ग्राम, रुद्रपुर में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से स्थापित किया गया था। कुछ समय पहले जिला प्रशासन ने अवैध मदरसों के सर्वे के दौरान इसे चिन्हित किया था। इसके बाद प्रशासन ने मदरसे के खिलाफ नोटिस जारी कर उसे भूमि संबंधित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के लिए कहा था। क्योंकि यह मदरसा बिना मान्यता के चल रहा था, प्रशासन ने इसे कुछ दिन पहले सील कर दिया था। जब नोटिस का जवाब नहीं मिला, तो प्रशासन ने आज तड़के इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस मदरसे ने करीब 4 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।
एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय ने बताया कि शासन ने इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद यह पुष्टि हुई कि मदरसा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए था और बिना मान्यता के संचालित हो रहा था। प्रशासन ने पहले नोटिस जारी किया था और 30 अप्रैल तक का समय दिया था। जब नोटिस का जवाब नहीं मिला, तो आज इसे अतिक्रमण मुक्त किया गया और भूमि को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया।
ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गई।
What's Your Reaction?






