शराबबंदी की मांग को लेकर यूकेडी शुरू करेगा प्रदेश व्यापी आंदोलन

May 12, 2025 - 18:38
 0  168
शराबबंदी की मांग को लेकर यूकेडी शुरू करेगा प्रदेश व्यापी आंदोलन



देहरादून। यूकेडी ने प्रदेश में नशाबंदी लागू करने की मांग की है। पार्टी की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल संपूर्ण प्रदेश में नशाबंदी लागू करने का पक्षधर है। हम केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि वह प्रदेश में तत्काल प्रभाव से शराबबंदी/ नशाबंदी लागू कर दे, उत्तराखंड देवभूमि को ड्राइ भूमि घोषित करें , प्रदेश में शराबबंदी लागू न होने की दशा में उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश व्यापी नशाबंदी आंदोलन शुरू करने जा रहा है जिसकी शुरुआत जागरूकता रैलियां एवं चेतावनी रैली से की जा रही है।

 देहरादून की गलियों में नशे का व्यापार चरम सीमा पर पहुंच गया है, जिस कारण समाज की प्रथम इकाई परिवार समाप्ति की ओर है’ कई परिवार बर्बादी की ओर अग्रसर हैं, उत्तराखंड क्रांति दल महानगर देहरादून बढ़ते नशे के प्रकोप के खिलाफ पटेल नगर क्षेत्र में चेतावनी रैली और जागरूकता अभियान की शुरुआत 15 मई 2025 से करने जा रहा है। जिसके लिए महानगर अध्यक्ष श्री विजेंद्र रावत द्वारा कार्यक्रम की घोषणा की गई है, महानगर अध्यक्ष ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान संपूर्ण महानगर क्षेत्र में चलाया जा रहा है ,जल्द ही उत्तराखंड क्रांति दल क्षेत्रीय सम्मेलन कराकर जनता का सहयोग प्राप्त करेगा और अभियान में तेजी लाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow