बड़ी खबरः सोशल मीडिया में चर्चित अपर सचिव पर जालसाजी का एक और मुकदमा!

बड़ी खबरः सोशल मीडिया में चर्चित अपर सचिव पर जालसाजी का एक और मुकदमा!
हरादून। अभी हाल ही में सोशल मीडिया में चर्चित और उसके बाद माननीय सीजेएम न्यायालय से पुलिस जाँच के घेरे में आए अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान और पर एक और मुकदमा आया है ।
उत्तराखंड शासन के रिटायर्ड गजेटेड अफसर जगदीश प्रसाद भट्ट ने बताया कि अरुणेंद्र सिंह चौहान पर उन्होंने सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी और जालसाज़ी की शिकायत माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिनांक 17.1.24 की प्रति के साथ उत्तराखंड सरकार के गृह सचिव को भेजी थी ।
गृह विभाग ने उक्त कम्प्लेंट पुलिस महानिदेशक को भेजी और पुलिस महानिदेशक में कंप्लेंट दर्ज करते हुए DIG के माध्यम जांच एसएसपी देहरादून को भेज और एसएसपी द्वारा थाना कोतवाली देहरादून को भेजी है जिस पर प्रबल संभावना जताई जा रही है कि भी FIR दर्ज हो सकती है।
देखिए शिकायत एवं आदेश :-
What's Your Reaction?






