सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर तैयार

May 10, 2025 - 17:46
 0  360
सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर तैयार


श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के अधीन सम सेमेस्टर की आगामी 13 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर केंद्र ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। 
   

परीक्षा को नकल विहीन, निष्पक्ष तथा सुचारू बनाए रखने के लिए कॉलेज परीक्षा प्रभारी डॉ राजपाल सिंह रावत ने प्राचार्य की अध्यक्षता में अपराह्न महाविद्यालय के समस्त कार्मिकों की एक बैठक आयोजित की।
 

परीक्षा प्रभारी रावत ने बैठक में परीक्षा ड्यूटी, कक्ष निरीक्षक, उड़न दस्ता,परीक्षा नियंत्रण कक्ष के समन्वय तथा परीक्षा निर्देशों पर सभी कार्मिकों से आवश्यक चर्चा की। 

 नरेंद्र नगर परीक्षा केंद्र  से निष्पक्ष परीक्षा के लिए उन्होंने जांच पत्रों,उत्तर पुस्तिकाओं की प्रविष्टियां में आवश्यक मिलान की सभी से अपील की,जिससे कि ओवरराइटिंग,काट पीट ना हो। 

 प्रभारी प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी  ने सभी कार्मिकों से सेवा नियमावली एवं परीक्षा नियमावली के प्रावधानों के अनुसार आचरण किए जाने का अनुरोध किया। 
 

इस अवसर पर परीक्षा समिति की डॉ नताशा ,डॉ ज्योति शैली, वरिष्ठ प्राध्यापिका सुधारानी, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ सुशील कगड़ियाल, डॉ बी पी पोखरियाल ,डॉ इमरान अली, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ जितेंद्र नौटियाल, प्रधान सहायक शूरवीर दास ,लक्ष्मी कठैत रंजना, रचना,गणेश पांडे, गिरीश जोशी, मुनेंद्र आदि  प्राध्यापक और कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow