उत्तराखंडः कांग्रेस विधानसभा स्तर पर आयोजित करेगी संविधान बचाओ कार्यक्रम

देहरादून। ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस के रुके हुए संगठनात्मक व आंदोलनात्मक कार्यक्रम अब सामान्य रूप से शुरू कर दिए गए हैं। पार्टी के जिलावार प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गए हैं और आगामी दिनों में प्रदेश की हर विधानसभा में पार्टी संविधान बचाओ कार्यक्रम गोष्ठियों सम्मेलनों के माध्यम से आयोजित करेगी जिसमें अब जय हिंद तिरंगा सम्मान भी जोड़ा गया है। यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के चलते एआईसीसी ने देश भर में पार्टी की गतिविधियों को देश हित में स्थगित कर दिया था जो अब युद्धविराम के बाद पुनः सैन्य रूप से शुरू कर दिए गए हैं। श्री धस्माना ने कहा कि पार्टी ने राज्य व्यापी संविधान बचाओ रैली व तिरंगा जय हिंद यात्रा देहरादून में पहले ही आयोजित कर ली है इसलिए अब ये कार्यक्रम राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आगामी २० मई से ३० मई के बीच देश के अनेक महत्वपूर्ण शहरों में तिरंगा जय हिंद रैली की जाएगी जिसमें उत्तराखंड का हल्द्वानी शामिल है जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
पंचायत चुनाव के बारे में श्री धस्माना कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव कराने से डर रही है इसीलिए अब सरकार ने प्रशासकों का कार्यकाल तीन महीने और बड़़ा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव के लिए तैयार है और शीघ्र ही पार्टी जिला पर्यवेक्षकों को नियुक्त कर जिलों में भेजेगी।
श्री धस्माना ने मध्य प्रदेश के बदजुबान मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की प्रदेश कांग्रेस की मांग को दोहराते हुए कहा कि इस प्रकरण ने भाजपा का असली सेना विरोधी महिला व अल्पसंख्यक विरोधी चेहरा बेनकाब कर के रख दिया है।
What's Your Reaction?






