खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

टिहरी। टिहरी के घनसाली भिलंगना ब्लॉक के ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद जहां गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा अंथवाल गांव के पास हुआ। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को खाई से बाहर निकाला, और 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। तीसरे घायल को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान रमेश अंथवाल (शिक्षक) और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल (सेवानिवृत फार्मासिस्ट) के रूप में हुई है।
What's Your Reaction?






